पाली,पचदेवरा,हरदोई। थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बाबू और लाइन मैन पर बिधुत कनेक्शन कराने के एवज में घूस लेने का आरोप लगा है। यह आरोप एक महिला ने लगाया है। महिला का आरोप है कि अनंगपुर पॉवर हाउस के बाबू ने कनेक्शन कराने के लिए 50 हजार रुपये घूसखोरी के लिए मांगें।जो महिला द्वारा उसे दे दिए गए। वहीं महिला ने आरोप का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह बाबू द्वारा रुपये लेने की बात कह रही हैं। आरोप है कि महिला लंबे समय से अपना कनेक्सन कराने को लेकर बिधुत कार्यालय के चक्कर काट रही थी। मगर उससे 50 हजार रुपये की घूस मांगी जा रही थी। घूस न मिलने पर काम नहीं हो रहा था।पीड़ित उपभोक्ता शीला देवी ने बताया कि वह पचदेवरा क्षेत्र के दरियाबाद गांव की निवासी है। उसका काफी समय से बिधुत कनेक्सन नहीं किया जा रहा था।विभाग की इस लापरवाही से परेशान होकर अनंगपुर उपकेंद्र के बाबू विपिन तिवारी से संपर्क किया।विपिन तिवारी ने बिधुत कनेक्शन कराने का आश्चवासन देकर उससे 50 हजार रुपये की डिमांड की। महिला ने आरोप लगाया कि उसने बाबू विपिन तिवारी को 50 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी कनेक्शन न कराकर बाबू विपिन तिवारी द्वारा एक ट्रासफार्मर देकर प्राईवेट लाइन बनवा दी। जिसके बाद उसके द्वारा और रुपयों की डिमांड की गई पीड़िता द्वारा न दे पाने पर बिधुत चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।वहीं महिला ने आरोप लगाया कि वह बिधुत बिभाग के अधिकारियों के पास भी गयी लेकिन उन्हों ने भी मामलों को दबाने की कोशिश की। जिसकी वजह से परेशान होकर उसने वीडियो को वायरल कर दिया
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …