पुलिस ने तमंचे समेत एक युवक को बाइक सहित किया गिरफ्तार
हरपालपुर,हरदोईथाना क्षेत्र के मलौथा गांव में ससुराल आए युवक की शनिवार की शाम बाइक चोरी हो गई, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को बाइक एवं तमंचे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर तकियापुर गांव निवासी विकास पुत्र अमर सिंह ने हरपालपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई विवेक शनिवार को अपनी ससुराल थाना क्षेत्र के मलौथा गांव आया हुआ था, ससुराल में घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था,प्रभारी इंचार्ज राधेश्याम त्रिपाठी ने बताया है कि ककरा तिराहे से खसौरा गांव निवासी हरिनाथ सिंह पुत्र तोताराम के पास से एक चोरी की बाइक एवं 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया।