कमरुल खान
बिलग्राम।। के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के विचरण करने जैसी तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जोकि भ्रामक व काल्पनिक हैं। इस तरह की अफवाहों से सीधे साधे लोगों में भय का वातावरण बनता है, साथ ही जनता के लोगो द्वारा मानसिक विक्षिप्त, भिखारियों एवं फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एंव वेशभूषा से संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किये जाने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस स्तर पर इसे अत्यंत ही गम्भीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह/ थाना प्रभारी राज वीर सिंह के द्वारा स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर रात्रि बिलग्राम ग्राम सदरपुर बिरौली में ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को समझाया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है कि बच्चा चोरी सम्बन्धी अफवाहें असत्य एवं भ्रामक है। इस तरह की अफवाहों में कोई सत्यता नही है और न ही फिलहाल के दिनों में इस तरह की कोई घटना घटित हुई है। इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। श्री एस के सिंह ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो आप 112 या कोतवाली में इसकी सूचना दें कानून को अपने हाथ में ना लें जिससे कोई निर्दोष व्यक्ति बेकसूर पीटा जाए।। थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने भी कड़े शब्दों में कहा कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो आप सीधे कोतवाली में इसकी सूचना दें पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।