हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के बम्हटापुर नदबाग गांव निवासी एक युवक की बुधवार को पंजाब के अमृतसर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बम्हटापुर नदबांग गांव निवासी पवन सक्सेना 20 वर्ष पुत्र किशनपाल एक माह पूर्व अपने माता पिता के साथ पंजाब के अमृतसर में परिवार के साथ गया था।उसके परिजन 15 वर्ष से पंजाब के अमृतसर नील कोठी चौक पर परिवार के साथ रहते हैं। उसके पिता प्राइवेट कंपनी में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। व मृतक युवक के परिवार में माता किरन के अलावा दो भाई एक बहन है। मृतक सबसे छोटा था। पंजाब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।