बिलग्राम के जलालपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की घटना,
परिजनों ने शव को कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर रख कर लगाया जाम
कयी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एसडीएम व क्षेत्राधिकारी के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत, एक घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। क्षेत्र के जलालपुर उपकेंद्र क्षेत्र के गांव में एक टावर की बिजली ठीक करते समय संविदा कर्मी रामचरण लाइनमैन की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार लाइनमैन ने छिबरामऊ फीडर का शटडाउन लेकर अतर्क्षाखुर्द की लाइन पर कार्य कर रहा था बिजली बंद नहीं थी इसी दौरान लाइनमैन के करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, गुस्साए परिजनों ने शव को कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर रखकर 1 घन्टा तक जाम लगाए रखा जिसके बाद कयी थानों की भारी पुलिस बल जाम खुलवाने का प्रयास करती रही लेकिन जाम नही खुला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी एस के सिंह वह उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा के आश्वासन के बाद जाम खुल सका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामचरन को टावरकर्मी के द्वारा बुलाया गया और शटडाउन देकर जब वो काम करने लगा उसी दौरान लाइन चालू कर दी गयी जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गयी परिजनों ने मांग की है की म्रतक के दो बच्चों अरुण और नैतिक को उचित मुआवजा दिया जाये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।