25लोगों ने रक्तदान शिविर में किया रक्तदान
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ॥नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अमित विश्वास दीपा विश्वास व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने इसे महा पुण्य का काम बताया ।
नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री के जन्मदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें पहुंचे विधायक आशीष सिंह आशु ने रक्तदान को पुण्य का काम बताया। शिविर में दीपा विश्वास फुरकान मोहित गोविंद दिव्यांशु गीता गुप्ता रेखा देवी अमित मौर्या नीतेश सिहं पटेल हरी ओम वर्मा रचित राठौर शोभित मिश्रा प्रियंका राठौर जतिन पटेल अमित विश्वास रजत श्रीवास्तव विशाल राठौर दीपक कुशवाहा ऩे रक्तदान किया ।भाजयुमो के जिला मन्त्री जतिन पटेल नगर अध्यक्ष रचित राठौर मगतराम अनिल राठौर मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख सयेन्द्र सिहं मुन्ना ऩे रक्तदान करने वालों का आभार जताया ।