पाली (हरदोई)* सोमवार को पाली नगर नगर में भव्य राम बारात की शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची जहां राम सीता के विवाह की औपचारिकताएं पूरी हुई
पाली नगर के खाराकुआ मोहल्ला स्थित चौधरी फतेह सिंह स्मारक अवधपुरी से चार रथों और ट्रैक्टर ट्राली पर सजी देवी देवताओं की आकर्षक झांकियों के साथ चल रहे काली अखाड़े के कलाकारों के करतब बैंड बाजों के धुन पर थिरकते राम भक्त राम बरात में चार चांद लगा रहे थे नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह बरात का आदर सत्कार किया उसके बाद बरात रामलीला मैदान जनकपुर पहुंची जहां राम सीता विवाह की सभी औपचारिकताएं विधिवत पूरी की गई कमेटी द्वारा बारातियों के लिए जलपान किस समुचित व्यवस्था की गई थी स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी देखने को मिली रामलीला कमेटी अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेई रामू अग्निहोत्री के अलावा कमेटी के सभी सदस्य गण प्रमुख रूप से मौजूद रहे
रिर्पोट अनुपम पाठक पाली