जुलूस ए मोहम्मदी का नगर भ्रमण 9 अक्टूबर को

बिलग्राम हरदोई । । नगर के मोहल्ला मैदानपुरा स्थित खानकाह ए सुगरविया में बारह रबिउलअव्वल ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में नगर की कई अंजुमनों के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की गयी जिसमे आगामी 9 अक्टूबर को नगर में निकलने वाले जुलूस मोहम्मदी को लेकर चर्चा की गयी खानकाह की जानिब से बताया गया है कि 7 अक्टूबर दिन शुक्रवार को तबर्रुकात की जियारत करवाई जाएगी 8 अक्टूबर दिन शनिवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कादरी मस्जिद के सहन में बाद नमाजे इशा होगा 9 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी नगर भ्रमण के लिए निकाला जायेगा परचम क़ुसाई सैयद बादशाह हुसैन वास्ती फरमाएंगे जबकि जुलूस ए मोहम्मदी सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती की सरपरस्ती में निकाला जायेगा जुलूस ए मोहम्मदी में अंजुमन गुलमान ए रसूल व अंजुमन आशिकाने रसूल की लीडरशिप में निकलेगा उक्त जानकारी देते हुए अंजुमन के अध्यक्ष वाजिद हुसैन उवैसी ने बताया कि जलसे और जुलूस को राजनीति से कोई संबंध नहीं होगा जुलूस में उससे संबंधित ही नारे लगाए जाएं मीटिंग में प्रमुख रूप से रियाजुद्दीन शमसुद्दीन पत्रकार अब्दुल अली उवैसी शजर हुसैन उवैसी रिहान एडवोकेट मोहसिन सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *