खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान अधिकारी ने बांटे मुफ्त में विभिन्न फसलों के बीज

कमरुल खान

मल्लावां (हरदोई)। विकासखंड की आदर्श ग्राम पंचायत बाँसा का चयन उद्यान विभाग ने खेती को बढ़ावा देने वाली ग्राम पंचायतों की सूची में शामिल किया है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव पहुंचे जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक उद्यान निरीक्षक अजय कुमार वर्मा ने पंचायत भवन में ग्राम प्रधान संपूर्णानंद व किसानों के साथ बैठक की। जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को कृषकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा हर फसल का बीज किसानों को वितरित किया जाएगा। इसके अलावा सौर ऊर्जा से चक्की कारखाना व नमकीन उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान की गांव के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए किसानों से सहयोग करने की अपील की। सहायक उद्यान निरीक्षक ने बताया कि किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आलू का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जो किसान आलू का बीज क्रय करना चाहते है वह कागजातों के साथ जिला उद्यान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक के फील्ड ऑफीसर कवि पटेल ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे बताते हुए बैंक द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बैठक के उपरांत रामलाल, उमाशंकर, दिलीप, मातादीन, संतराम, राम गोपाल, अरुण कुमार आदि 57 किसानों को लहसुन व प्याज का बीज वितरित किया गया। ग्राम प्रधान संपूर्णानंद ने अधिकारियों को किसानों की उन्नति की तरफ ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *