मल्लावां, एचटी लाइन की चपेट में आने से दो किसानों की जलकर मौत

लापरवाही में एसडीओ, जेई समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

कमरुल खान

मल्लावां हरदोई।। रास्ते में एचटी लाइन का टूटा पड़ा तार दो किसानों के लिए बवाल ए जान साबित हुआ विद्युत करेंट लगने से दोनों बाइक सवार किसानों की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को मृतक के पिता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसमें पुलिस ने चार विद्युतकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पाहीबाग भगवनतनगर निवासी विनीत 20 पुत्र किशनू व पड़ोसी छुन्नू उर्फ छुन्नी 60 पुत्र खुर्रम गुरुवार की सुबह 10 बजे बाइक से खेत पर चारा लेने जा रहे थे। बाइक को विनीत चला रहा था। जबकि पीछे बाइक पर छुन्नी बैठे थे । मोहल्ले से खेतों की ओर गए कच्चे चकरोड पर योगेश के बाग में लगे एचटी पोल का टूटा तार चकरोड के दोनों ओर खड़ी झाड़ियों में पड़ा था ।जिसे झाड़ियां होने की वजह से बाइक चला रहे विनीत न देख सका और उस पर बाइक चढा दी जिसके बाद मोटरसाइकल में तार फंस कर चालक की गर्दन में फंस गया। तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से दोनो की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई । साथ ही बाइक भी जल गई । मोहल्ले के कुछ अन्य लोग खेतों पर जा रहे थे । उन लोगो ने बाइक सवारों को बाइक समेत जलता देख मृतकों के परिजनों के साथ साथ , पुलिस और विद्युत उपकेंद्र पर सूचना दी । जिसके बाद उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद की गई । सूचना पर परिजनों के अलावा कोतवाल डी पी सिंह मै पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों के जले शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा।बताया गया है कि मृतक विनीत दो भाई दो बहनो में दूसरे नम्बर पर था । जबकि छुन्नी अभी अविवाहित थे । उनके घर मे किसी के न होने से वह अपने भतीजे के साथ रहते थे । मृतक के पिता केशनू ने पुलिस को दी गई तहरीर में एसडीओ, जेई ,व एसएसओ और लाइनमैन पर आरोप लगाते हुए बताया कि एचटी लाइन के टूटे तार को जोड़ने के लिए मोहल्ले के लोगो ने सूचना दी थी । इसके बावजूद तार को नही जोड़ा गया ।जिससे यह हादसा हुआ है । फिलहाल पुलिस ने दी गयी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे कार्यवाही करने की बात कह रही है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *