बेहटागोकुल,हरदोई।बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरी में अज्ञात कारणों के चलते गृहस्थी जलकर राख हो गई।मालूम हो कि ग्राम पिपरी में किन्दर पुत्र गज्जू उम्र 44 वर्ष मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।उनके पास रहने को घर तक नही था। जिस कारण रेलवे ट्रैक के किनारे झोपड़ी डालकर रहते थे।अज्ञात कारणों के चलते दिन में लगभग 2 बजे इनकी झोपड़ियों में आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ। गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।किंदर ने बताया कि हमारे पूरे परिवार के सारे कपड़े जलकर राख हो गए।और जिसमें 5 कुंटल गेहूं 3 कुंटल धान 4 कुंटल आलू एक साइकिल 3 गद्दा रजाई व दो हजार रुपये भी जल गये हैं।कुल मिलाकर लगभग पचास हज़ार रुपये का नुकसान हो गया है।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …