हरदोई।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, अल्लीपुर, हरदोई में आज राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी संवासियो से वार्ता के उपरांत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने कहा कि यह वृद्धाश्रम मेरे द्वारा अब तक देखे गए सभी वृद्ध आश्रमों में सर्वश्रेष्ठ है बल्कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह प्रदेश का सर्वाधिक अच्छा वृद्धाश्रम है। इस संस्था को संचालित करने वाले संस्था के सभी समाजसेवी कार्यकर्ता पारिवारिक भावना से वृद्धाश्रम में सभी की सेवा में लगे हुए हैं । आश्रम में नेत्र परीक्षण के बाद आश्रम के निवासियों का ऑपरेशन के द्वारा इनको नए जीवन मिलना अपने में एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता ने कहा कि वृद्धाश्रम हमारे जनपद का गौरव है और इसको चलाने वाली संस्था निसंदेह रूप से समाज के कार्यों में अनवरत रूप से गुणवत्ता पूर्वक कार्यरत रहती है। इसके लिए संस्थान के प्रबंधक डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी’ मधुपेश’जी की जितनी प्रशंसा की जाये, कम है । इस अवसर पर आश्रम में 110 बुजुर्ग दादी और बाबा उपस्थित रहे । साथ में जिला श्रद्धा पांडे जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुशील कुमार सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी,राजेंद्र श्रीवास परियोजना निदेशक,सुश्री बुद्धि मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि जनपद के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने आश्रम की समस्त व्यवस्थाओं को मुक्त कंठ से सराहना और अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के प्रबंधक पारुल गुप्ता संस्थान के निदेशक डॉ .शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी’ विपिन’, रंजना ,अंजलि, मोनी, नैतिक, आनंद आदि समस्त वृद्ध आश्रम के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।