होटल मालिक को भाया सट्टे का काला कारोबार,वर्ल्ड कप का आगाज़ होते ही शुरू किया सट्टा,पहले भी घर से जा चुका है पकड़ा
क्रिकेट वर्ल्ड कप आगाज़ होते ही हरदोई में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं, आलम यह है कि अब होटल मालिक भी सट्टा कराने लगे हैं और सट्टेबाजी के धंधे को संचालित कर रहे हैं,शहर के सिनेमा चौराहा के निकट एक होटल में तो खुलेआम जमकर सट्टा कराया जा रहा है,फोन और लैपटॉप पर सट्टेबाजों के पास हर एक गेंद पर सट्टा लगाने वाले लोग रहते हैं,जो सट्टा लगाते हैं और फोन पर ही सट्टे की रकम और भाव फिक्स हो जाता है,दरअसल होटल मालिक का सट्टेबाजी के इस धंधे से पुराना नाता है,कुछ साल पहले क्राइम ब्रांच और कोतवाली शहर पुलिस ने साझा ऑपरेशन के दौरान फायर स्टेशन के पास गली में होटल मालिक के घर पर छापा मारकर रंगे हाथ सट्टा कराते हुए साथियों के साथ पकड़ा था।पुलिस सट्टा कराने वाले होटल मालिक और उसके साथियों के साथ पकड़ कर उसे कोतवाली शहर लाई थी,जहां मुकदमा दर्ज होने के बाद मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया था,जमानत पर छूटने के बाद गाहे-बगाहे होटल मालिक चोरी छिपे सट्टे के काले कारोबार को संचालित करता रहा लेकिन जैसे ही एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है तो सट्टेबाज ने फिर से सक्रियता बढ़ाई है और होटल में ही सट्टे के अवैध काले कारोबार को संचालित करने लगा है,ऐसे में पुलिस अगर छापामार कार्रवाई करे तो निश्चित ही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है और सट्टेबाजों के मंसूबों पर पानी फिर सकता है,ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि सट्टेबाजों का धंधा बदस्तूर जारी रहेगा या फिर पुलिस सट्टेबाजों को सलाखों के पीछे भेजेगी।