कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। जनहित के कामों पर जब पालिका का ध्यान नहीं गया तो अवाम ने ही टूटी सड़क बनवाने का बीड़ा उठा लिया और कुछ लोगों की मदद से सड़क के गड्ढे भर डाले। दरअसल आने वाले 5, 6 नवम्बर को उर्स वास्ती फातहे बिलग्राम होने को है जिसमें मुल्क भर से जायरीनों का आना होगा उर्स और मोहम्मद दावतुस्सुगरा रहमतुल्लाह अलैहि से मोहब्बत करने वाले जायरीनों को खानकाहे बड़ी सरकार मैदानपुरा तक जाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए मैदानपुरा जाने वाली खराब सड़क को वार्ड नं 23 से सभासद प्रत्याशी रिसालत हुसैन ने मरम्मत कराने का बीड़ा उठा लिया और कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने निजी प्रयासों से उसे बनवाने का काम शुरू कर दिया अब कहाँ तक बनवा पाते हैं ये तो उनकी जेब पर निर्भर करता है परंतु इस सराहनीय काम से वो वाहवाही खूब लूट रहे हैं लोगों का कहना जो काम पालिका को करना चाहिए वो आम नागरिकों को करना पड़ रहा है। अब उनका ये कदम उर्स से मोहब्बत है या राजनीति से ये कहा नहीं जा सकता। गड्ढे भरने के दौरान उनके हमराही मेराज कुरैशी, रईस मिया एडवोकेट, गुफरान अंसारी, आदि लोग मौजूद देखे गये।