पुलिस ऩे लिखी थी गुमशुदगी क़ी रिपोर्ट
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ॥ पुरानी रंजिश के चलते पिता ने विपक्षियों से बदला लेने का एक अनोखा तरीका निकाला अपने ही पुत्र को छुपा कर विपक्षियों पर लगाया अपहरण कर हत्या करने का आरोप पुलिस ने खुलासा कर दूध का दूध पानी का पानी किया बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में पिता ऩे पुत्र को गायब कर उसके अपहरण में 6 लोगों को अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी और युवक को उसके मौसी के घर से बरामद किया गया ।पुलिस का दावा है युवक ने बयान दिया है कि उसके पिता द्वारा उसे छुपाया गया था और दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में सर्वेश का पुत्र शिवम 22 वर्ष 4 अगस्त से घर से गायब था । जिसको लेकर पिता सर्वेश ने आरोप लगाया था कि उसके पुत्र को गांव के 6 लोगों ऩे मिलकर रंजिश के चलते उसके पुत्र क़ी हत्या कर दी जबकि पुलिस ने घटना को संदेह जनक मानते हुए आरोपों को हटाकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 सितंबर को दर्ज की थी इसके बाद पुलिस युवक को तलाश करती रही । शनिवार को पुलिस ने युवक को उसकी मौसी के घर झवरापुरवा हरदोई से बरामद कर लिया ।कोतवाल फूल सिंह ने बताया युवक ने पुलिस को बताया है उसके पिता ऩे ही उसे गायब कर विपक्षियों के खिलाफ अपहरण हत्या की धाराओं मे मुकदमा लिखवाने का प्रयास कर रहे थे ।मामले क़ी जाँच कर कार्यवाई क़ी जा रही है ।