हरपालपुर,हरदोई।विकास खंड के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र सौपै गए हैं।ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप व खंड विकास अधिकारी शैला वाला ने मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी टिकार गांव निवासी फारुख, साकिर, छोटेलाल वअनंतराम को चाबी सौंपी है। पलिया गांव निवासी सियादेवी, नगरा चौधरपुर गांव निवासी रामसुखी का मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। इन लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए हैं। इस मौके पर आर्येन्द्र पांडेय, सुनील कुमार सिंह अभिराम सिंह, टिकार ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान समर सिंह मौजूद रहे।















