सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके न्यूज़ एंकर के रूप में काम कर रही पूजा
हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र के पलिया गांव निवासी पूजा अग्निहोत्री ने मिस यूपी के साथ मिस इंडिया का भी खिताब हासिल किया है। मिस इंडिया चुने जाने के बाद उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है।तीन दिन पूर्व दिल्ली में मिस यूपी चुने जाने के बाद सोमवार को उन्हें मिस इंडिया का भी खिताब दिया गया। उनके पिता सीबीसीआईडी लखनऊ में उपनिरीक्षक के पद प तैनात है।
बीबीडी विश्वविद्यालय लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने वाली 30 वर्षीय पूजा अग्निहोत्री वर्तमान में सीएन न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर के रूप में काम कर रही है। पिछले वर्ष उन्हे बेस्ट न्यूज एंकर के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। पूजा के चयन से उनके पैत्रक गांव समेत पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।