कमरुल खान
बिलग्राम, हरदोई। कस्बे के एसबीआई बैंक में दो अनजान व्यक्तियों ने सांडी से बिलग्राम अपने खाते में पैसे जमा करने आये व्यक्ति को अपना निशाना बनाया और खाताधारक से 49500 रुपये लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र सत्यनारायण अग्निहोत्री निवासी साहौरा थाना सांडी ने बताया की मेरा अकाउंट बिलग्राम स्थित स्टेट बैंक की शाखा में है उसी खाते में मैं अपने खून पसीने की कमाई को जमा करने आया था तभी दो अज्ञात युवक आए और उन्होंने कहा की हमारे तीन लाख रुपए खाते में जमा करवा दो हमने कहा तुम्हारा अकाउंट है। तो उनमें से एक युवक बोला नहीं फिर मेरे द्वारा पूछा गया कि आप कहां रहते हो उसने अपना पता बिहार बताया उसी दौरान एक युवक ने बैंक के बाहर मुझे बुलाकर कानपुर रोड स्थित बंद पेट्रोल पंप के पास ले गया फिर उसने एक थैला दिया और कहा की इसमें तीन लाख रुपए हैं इन्हें बैंक में जमा करवाना है। और बदले में हमारे पैसे वाला थैला हमसे ले लिए उन लोगों ने कहा बैंक के पास खड़े होना अभी दस मिनट में हम लोग आ रहे हैं। जिसके बाद वो दोबारा लौट के नहीं आये जब ठगों द्वारा दिया थैला खोला तो उसमें पैसों की जगह कगज की रद्दी निकली।