*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त न आने से किसान परेशान हैं। आये दिन किसान कभी बैंक तो कभी क्रषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। कुछ किसानों को न तो बैंक और न ही क्रषि कर्मचारी समझा पा रहे हैं क्योंकि उनके कागजातों में कोई कमी नजर नहीं आ रही फिर भी उनकी किस्त खातों में नहीं पहुंच सकी है ।बिलग्राम मोहल्ला रफय्यतगंज के रामदास ने बताया कि उनका भूलेख सत्यापन और बैंक खातों की ई-केवाईसी हो चुकी है लेकिन फिर भी उनकी किस्त नहीं आई है जब क्रषि विभाग जाओ तो वो बैंक भेज देते हैं और, जब बैंक आओ वो सब ठीक है कह कर फिर क्रषि कर्मचारी के पास भेज देते हैं इस तरह से अब तक वो इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं। यही नहीं मोहल्ला रफय्यतगंज के पप्पू पुत्र राम किशोर तथा रामश्री पत्नी रामकिशोर भी इसी तरह से चक्कर काटती हुईं बैंक के बाहर दिखाई पड़ीं जब इस बावत राजकीय क्रषि गोदाम प्रभारी विजय पाल से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कुछ तकनीकी कारण के चलते किसानों के बेनीफिसरी स्टेटस को चेक करने पर पता चला है कि लैंड सीडिंग की जगह पर यस की जगह नो शो हो रहा है इस कारण ऐसे सभी किसानों के खाते में जिनके भूलेख सत्यापन तो चुका है लेकिन उनके स्टेटस पर अभी तक नो लिखा दिखाई दे रहा है ऐसे सभी किसानों के खातों में अब तक पैसे नहीं पहुंच पाये हैं इन्हें सही करने का प्रयास जारी है इसके अलावा जिन लोगों के भूलेख सत्यापन और खातों में ई-केवाईसी नहीं हुई है ऐसे लोगों से संपर्क कर उनकी भी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।