मल्लावां हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के तिरवा कुंडली के चपर तला गांव में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में आग लग गई । महेश व विनोद के घर में आग लग जाने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है । बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी । जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया था । आग लगने के 16 घंटे बीतने के बावजूद भी अभी तक राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है । जबकि इस संबंध में लेखपाल नारायण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट भेजी जा चुकी है । लेकिन पीड़ितों ने बताया कि मौके पर अभी तक राजस्व विभाग की ओर से कोई जांच करने के लिए नहीं आया है ।