हरदोई।भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जहां राहुल गांधी जान फूंकने का काम कर रहे हैं वही हरदोई में कांग्रेसी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए खुद को सक्रिय दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं।डीएपी की कमी को देखते हुए कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।रवि की फसल की बुवाई का कार्य चल रहा है जिसमें उर्वरक डीएपी की भारी कमी से किसान परेशान हैं जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि प्रदेश में किसान एक-एक बोरी खाद पाने के लिए बेहाल है लेकिन प्रदेश सरकार व प्रशासन अपने दायित्व को पूरा करने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है उन्होंने मांग की है कि किसानों को खाद उर्वरक की आपूर्ति की तत्काल व्यवस्था की जाए जिससे किसानों की आर्थिक और सामाजिक हितों की समस्या का समाधान किया जा सके और खरीफ की फसल बर्बाद किसान को आपके उचित निर्णय से लाभ मिलेगा इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …