प्रत्येक समस्या का समाधान शक्ति से संभव-कौशल किशोर

हरदोई।नगर के सीएस नेहरू डिग्री कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरदोई नगर की सभी शाखाओं केस्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।शाखा संगम कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुऐ प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दैनिक शाखा व्यक्ति एवं व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है।अच्छे लोगों का निर्माण शाखा के द्वारा होता है प्रत्येक समस्या का समाधान शक्ति के द्वारा ही संभव है संगठित समाज में शक्ति प्रवाहित होती है और उससे एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है।देशभक्ति और अनुशासन वर्तमान समय में समाज की आवश्यकता है। एकता के सूत्र में संपूर्ण मानव समाज को पिरोए बिना देश को भव्य एवं दिव्य नहीं बनाया जा सकता है। संघ की शाखा में स्वयंसेवकों के भीतर साहस,समर्पण और स्वाभिमान और देशभक्ति का भाव पैदा किया जाता है।उन्होंने बताया कि नागपुर में स्वतंत्रता आन्दोलन की चर्चा 1904-1905 से शुरू हुई। साल 1897 में रानी विक्टोरिया के राज्यारोहण के महोत्सव के निमित्त स्कूल में बांटी गई मिठाई 8 साल के केशव ने मिठाई ना खाकर कूड़े में फेंक दी। मित्रों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा कि केशव मिठाई क्यों फेंक दी, तब उस बालक का उत्तर था, यह मिठाई यह रानी विक्टोरिया के राज्यारोहण के प्रसन्नता में है इसमें हम भारतीय किस प्रकार से प्रसन्न हो सकते हैं।यह अंग्रेजों के प्रति उनका पहला प्रतिकार था।कौशल किशोर ने आगे कहा कि केशव बाल्यकाल से उनके मन में भारत की तरफ कुदृष्टि रखने वाले विदेशी ताकतों के प्रति विरोध की भावना थी।साल 1907 में रिस्ले सेक्युलर नाम से वंदे मातरम के सार्वजनिक उद्घोष पर पाबंदी का अन्यायपूर्ण आदेश घोषित किया गया। उसके विरोध में केशव ने अपने विद्यालय में अंग्रेज निरीक्षक के सामने अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम का उद्घोष करवाया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों से पूछा कि यह किसकी शरारत है जब किसी विद्यार्थी ने केशव का नाम नहीं बताया तो यह फैसला किया गया कि विद्यालय बंद कर दिया जाए। तब केशव ने यह सोच कर कि सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई रुक जाएगी स्वयं आ करके बताया कि है मेरे निर्देश पर किया गया। तब केशव से माफी मांगने के लिए दबाव बनाया गया माफी मांगने से इनकार करने पर रेजिंलेण्ड क्रडोक के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक सीआर क्लीवलैंड की अनुशंसा पर बालक केशव को स्कूल से निष्काषित कर दिया गयास्वयंसेवकों ने दैनिकशाखाओं पर होने वाले शारीरिक कार्यक्रमों योग व्यायाम आदि का प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर विभाग प्रचारक कौशल, विभाग संचालक शिव स्वरूप, जिला कार्यवाह संजीव, नगर प्रचारक अमरेंद्र ,नगर कार्यवाह विनय सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *