पिहानी में गन्ने के खेत में मिला नर कंकाल
ग्रामीणों ने 2 महीने से लापता बुजुर्ग की होने की जताई आशंका,पुलिस जांच में जुटी
पिहानी,हरदोई। जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में रविवार को नर कंकाल मिला है खेत में काम कर रहे लोगों ने तत्कालीन पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और नर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।आपको बताते चलें, पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मंदसौर नगर में करुणा शंकर त्रिपाठी के खेत में गन्ने की छिलाई का काम हो रहा था, खेत में काम कर रहे लोगों ने जमीन में एक नर कंकाल पड़ा देखा, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।थोड़ी ही देर में वहां भीड़ जुट गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने वएम तहकीकात की तो नर कंकाल के पास से ही एक फटी हुई शर्ट भी बरामद हुई,वहीं इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि कंकाल गांव के ही 60 वर्षीय चुन्नू की है जो 12 सितंबर से लापता है, उनकी गुमशुदगी की सूचना पिहानी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। चुन्नू शाहजहांपुर के शेहरा मऊ दक्षिणी थाने के चौहानपुर के रहने वाले थे लेकिन पिछले लगभग 25 वर्षों से वह अपनी रिश्तेदारी में मंदसौर नगर में रह रहे थे। पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है।