जातीय बंधन के चलते परिवार वाले थे रिश्ते के खिलाफ
प्रेमिका की होने वाली थी शादी,दोनों ने की खुदकुशी
हरदोई।जिले केबेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूपुर खैराई गांव में प्रेमी युगल ने कमरे के अंदर छत के कुंडे में एक ही साड़ी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।दोनों अलग अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते थे,दोनों एक दूसरे के साथ जीना चाहते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इसके लिए रजामंद नहीं थे। लड़की की शादी भी घर वालों ने तय कर दी थी 4 दिन बाद 2 दिसंबर को उसकी बारात भी आनी थी।जिसके चलते दोनों ने एक ही फंदे से कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।एक साथ किशोर उम्र के प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम चंदूपुर खैराई मजरा कसियापुर में संगीता उर्फ सुमन (18) व सुमित (18) के बीच प्रेम संबंध था। सुमित दिल्ली में मजदूरी करने चला जाता था सुमन गांव में ही रहती थी दोनों की फोन से बातचीत होती रहती थी धीरे-धीरे पूरी जानकारी सुमन के घर वालों को पता चली तो उन्होंने सुमन की शादी 1 माह पूर्व अल्लाहगंज शाहजहांपुर से तय कर दी थी चार दिन बाद 2 दिसम्बर को घर में बारात आनी थी लेकिन रविवार की रात दोनों ने गांव के ही संतराम के खाली पड़े घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद सुमित के परिजनों का कहना है कि सुमित को रात में घर पर सोते देखा था। सुबह बताया गया कि उसका शव फांसी पर लटका हुआ है परिजनों ने मामले की जांच कराने को कहा है उनका कहना है कि सुमित को बुलाकर उसे मारकर लटकाया गया है।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।