हरदोई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन के क्रम में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर विक्रय के प्रभावी नियंत्रण हेतु अभिहित अधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन एवं नेतृत्व में अभिसूचना आधारित प्रर्वतन कार्यवाही करते हुए खाद्य सचल दल द्वारा एक सैम्पल नमकीन का गुजरात कनफेक्सनरी से, एक सैम्पल मिठाई बतीसा का जितेन्द्र किराना स्टोर से एवं एक सैम्पल नमकीन एवं एक सैम्पल वेनेगर का न्यू सॉई किराना स्टोर नुमाइश चौराहा से संग्रहित किए गए।कुल 04 खाद्य सैम्पल संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।खाद्य सांखला अधिकारी, कुरीराम अनुराधा कुशवाहा, धनराम रहे ।
Check Also
चित्रकार निपुण को मुम्बई में मिला राजा रवि वर्मा सम्मान 2023″
जनपद हरदोई के बावन चुंगी निवासी शाहाबाद ब्लॉक के संविलियन विद्यालय असलापुर के शिक्षक निपुण …