हरपालपुर,ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय टी एल एम कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।प्रथम चक्र मे दो कक्षो में प्रशिक्षण चलेगा। कक्ष-1 में 40 प्रशिक्षुओ को 5 -5 के ग्रुप में एवं कक्षा सं0- 2में 25 प्रतिभागियो की प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था की गयी। प्रशिक्षण हाल में लाइव कैमरों की व्यवस्था की गयी।टीएलएम निर्माण एवं बच्चो के लिए कैसे उपयोगी होगा।अपने आसपास की वस्तुऐ शादी कार्ड, कंकड पौधे इत्यादि का निर्माण करना।आकार की गतिविधि ध्वनियों की पहचान याददाश्त का खेल फुर्र खेल आदि गतिविधियाँ करायी गयी।प्रतिभागियो नेचित्र कार्ड चार्ट पेपर स्केच आदि सामग्री द्वारा चित्रों को रंग भर चिगो को काटकर चार्ट पेपर पर चिपका कर चित्र का नाम लिख ध्वनि से अक्षर की पहचान करायी गयी। निपुण भारत के अन्तर्गत वर्ण पहचान डिकोडिंग प्रमुख पहलू को प्रतिभागियों की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता सरोज सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, दिलीप कुमार शुक्ला, मोहन कटियार, अभिनव सिंह, पंकज सिंह, वेद प्रकाश आजाद, हरे कृष्णा,हुकुम चंद वर्मा व रामेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …