मजदूर को टैंकर के नीचे दबा हुआ छोड़कर प्लांट पर काम कर रहे कर्मचारी हुए फरार
मजदूरी का 40 हजार प्लांट संचालक पर मजदूर का था बाकी बार-बार मांगने पर नहीं दिया रुपया
हरपालपुर,हरदोई।लोनार थाना क्षेत्र के सहिजना में एक मजदूर को दूध प्लांट के टैंकर ने जोर दार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि दूध प्लांट के टैंकर की टक्कर लगने के बाद उसे इलाज के लिए नहीं ले गए उसे टैंकर के नीचे ही दवा छोड़ दिया और मौके से दूध प्लांट के सभी कर्मचारी फरार हो गए घटना के बाद मौके पर पहुंचे गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया जाम लगने की खबर मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया है।पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक समेत प्लांट के सभी कर्मचारी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के योगेश 30 पुत्र भारत लाल राठौर 2 किलोमीटर दूर स्थित सहिजना गांव में लगे दूध प्लांट पर मजदूरी का कार्य करता था, बताते हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसका पुत्र लगभग 2 साल से दूध प्लांट पर मजदूरी करता था उसका 40 हजार रुपए मजदूरी का बाकी था प्लांट मालिक पर कई बार मजदूरी का पैसा मांगा लेकिन पैसा नहीं दिया गया। बुधवार को दूध प्लांट पर खड़ा हो रहा था तभी ड्राइवर के द्वारा टैंकर को पीछे बैक किया गया और मजदूर टैंकर के नीचे आने से बुरी तरीके से घायल हो गया वही घायल मजदूर को टैंकर के नीचे दबा छोड़कर प्लांट पर काम कर रहे कर्मचारी एवं टैंकर चालक मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया कई घंटे हाईवे जाम रहा जिसकी खबर स्थानीय पुलिस को लगी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से यातायात को सुचारु रुप से चालू करवा पाया सूत्रों की माने तो हरपालपुर के ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप दूध प्लांट बताया जा रहा है। वही उन्हीं के प्लांट पर टैंकर के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है इस मामले में पुलिस भी सत्ता पक्ष के दबाव में कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रही है। पुलिस ने जाम खुलवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोनार प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।