January 29, 2026 9:01 pm

फर्राटा भर रहे डबल डेकर बस, सरकार को लगा रही लाखों का चूना

गैर राज्यों से व्यापारियों का लाती है सामान सेल टैक्स हो रहा चोरी
पुलिस और परिवहन विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से संचालित हो रही डबल डेकर बसें
हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय कस्बे में सुबह होते ही डबल डेकर बसों का दिल्ली पानीपत सोनीपत हरियाणा जयपुर कई राज्यों से बिना परमिट के यह बसे हैं आना शुरू हो जाती हैं जिन पर स्थानीय कस्बे के व्यापारियों का लाखों रुपए का माल बिना जीएसटी के आता है जिससे लाखों रुपए का राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में भाजपा टू सरकार बनने के बाद जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड ओं को बंद कराने का फरमान जारी किया गया था लेकिन हरपालपुर कस्बे में अवैध रूप से बिना परमिट के डबल डेकर बसों का संचालन हो रहा है यह बसें उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सांडी से होकर हरपालपुर सवायजपुर पाली रूपापुर से दिल्ली पानीपत सोनीपत हरियाणा जयपुर आगरा तक बिना परमिट के फर्राटा भर रहे हैं। जिस पर परिवहन विभाग कार्यवाही भी खानापूर्ति तक की करना मुनासिब समझता है सुबह से शाम तक लगभग आधा दर्जन बसों का हरपालपुर का पेट संचालन होता है यह बसें ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर सवारियां लाती हैं कस्बे के व्यापारी रोजाना लाखों रुपए का माल बिना जीएसटी एवं सेल टैक्स का चोरी करने के उद्देश्य से इन बसों पर अपना काला कारोबार धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं।गाड़ियों सेक्सियल उत्तर प्रदेश परिवहन को अनाधिकृत रूप से चल रही डबल डेकर बस जहां हर महीने लाखों रुपए का चूना लगा रही हैं तो वही जनपद की सुरक्षा के साथ भी बड़ा खिलवाड़ पुलिस की सांठगांठ से हो रहा है वही कुछ व्यापारी इन अवैध गाड़ियों के माध्यम से टैक्स चोरी कर लाखों रुपए का माल प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से कस्बे में पहुंचाते हैं परंतु ऐसा नहीं है इस संचालित होने वाले क्षेत्रों की पुलिस को इस संबंध में जानकारी नहीं है जान कर भी अंजान बनी रहती है यह गोरखधंधा पुलिस व परिवहन की सरपरस्ती में फल फूल रहा है अब देखना यह होगा कि परिवहन विभाग में क्षेत्रीय पुलिस को रोक पाने में कहां तक कामयाब होती है पुलिस की सांठगांठ से डबल डेकर बस से बिना परमिट से बेखौफ होकर रोड़ों पर फर्राटा भर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें