अभिभावकों ने लगाया विद्यालय प्रबंधन तानाशाही व बच्चों के साथ भेदभाव का आरोप
बच्चों से टूर के नाम पर धन उगाही का आरोप
फ़ोटो-
पाली,हरदोई।प्राइवेट विद्यालयों में यूनिफॉर्म और कॉपी किताबों के नाम पर अभिभावकों से लूट खसोट का सिलसिला पुराना हो चला तो शिक्षा के सौदागरों ने टूर के नाम पर लूटने का नया पैंतरा इजाद कर लिया हद तो तब हो गई जब पिता के साथ गंतव्य तक पहुंचे बच्चों के गिड़गिड़ा ने के बाद भी उन्हें ग्रुप में सम्मिलित नहीं किया गया।बीते शनिवार को पाली नगर से सटे भगवंतपुर में चल रहे पैराडाइज स्कूल से प्राइवेट बस एक दिन के टूर पर 41 बच्चों को लेकर हरदोई जनपद के धोबिया आश्रम गई थी जिसमें खाने-पीने और किराए के नाम पर बच्चों से ₹500 प्रति बच्चा बसूला गया जिसका इलाके की ज्यूरा गांव निवासी संदीप कुमार ने बताया उनके तीन बच्चे प्रियांशी क्लास 4 सौम्या तीन उत्सव क्लास 2 में पढ़ते हैं। मैंने अपने बच्चों को खुद की गाड़ी से समय से गंतव्य तक पहुंच दिया लेकिन विद्यालय प्रबंधक रेनू मैडम ने बच्चों द्वारा लाख मिन्नत करने के बाद भी टीम में शामिल नहीं किया जिससे बच्चों को मानसिक आघात पहुंचा वही इस संबंध में जब प्रधानाचार्य और प्रबंधक रेनू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद व सरासर झूठ है। हमारे यहां किसी भी प्रकार का बच्चों के साथ भेदभाव नहीं होता है।