शुभचिंतकों ने स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड प्रताप मार्ग लखनऊ में कार्यालय अधीक्षक देवी प्रताप सिंह का स्टाफ कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने धूमधाम से विदाई कर स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड के कार्यालय अधीक्षक देवी प्रताप सिंह के विदाई समारोह में बोलते हुए कर्मचारियों ने उनके मिलनसार स्वभाव और सहृदयता की प्रशंसा की। विजय पांडे ने कहा, उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी के साथ सामंजस्य रखते हुए व्यवहार किया। यही वजह है कि उनके सेवानिवृत्त होने पर हम लोगों को एक सूनापन लग रहा है।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक विश्वेशर कनौजिया, सचिव राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण वी बी सिंह, कार्यालय अधीक्षक नवल किशोर शर्मा ,अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ,सहायक लेखा अधिकारी विनोद कुमार राय ,कोषाध्यक्ष अवधेश यादव, कैसियर अरुण वर्मा, अंकुर पांडे ,विवेक कुमार,अजय पांडे, कार्यकारिणी सदस्य अवधेश यादव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ,जूनियर सहायक संतोष सिंह ने मिलकर श्री सिंह को भावभीनी विदाई दी।