खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत बिलग्राम ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें सदस्यों को अधिकार व उनके कर्तव्यों की जानकारी दी गई साथ ही पंचायतों के विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर ट्रेनर जसवंत सिंह ने कहा जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वो समझे और जनता के भरोसे पर खरा उतरें क्षेत्र पंचायत सदस्य पंचायत प्रतिनिधि हैं । पंचायतों के विकास में उनकी बड़ी भूमिका रहती है। लेकिन देखा गया है कि सदस्यों को अपने अधिकारों की जानकारी ही नहीं है। इससे कार्य प्रभावित होते हैं ।पंचायत सदस्य अपने अधिकारों को समझें और विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाएं महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाकर व युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवा स्वयं अपना रोजगार अपनाकर विकास कर सकते हैं । इसी तरह डा . शकील अहमद ने भी सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ए एम काजमी, प्रवीण सक्सेना, अनिरुद्ध, सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।