दो की मौत, एक का अस्पताल में चल रहा इलाज
हरपालपुर,हरदोई।लोनार थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर सहिजना गांव के पास बुधवार की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी हरपालपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो लोगो को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया। वही एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के पिथनापुर गांव निवासी जसवंत 60 वर्ष पुत्र मितान ,प्रताप 32 वर्ष पुत्र रामनरेश नगरिया गांव निवासी मछली 35 वर्ष पुत्र रामेश्वर बुधवार की रात लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव से दावत खाकर अपने घर वापस जा रहे थे। तभी सहिजना गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी तीनों घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित है। वही प्रताप और मचले को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया, जहां पर प्रताप की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार में चार पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं मचले का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने जसवंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जसवंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।