एक ही गांव के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने छापा मार दो को किया गिरफ्तार
बिलग्राम/हरदोई।बिलग्राम पुलिस ने अलग-अलग दो ठिकानों पर छापा मारकर एक स्थान से 37 व दूसरे स्थान से 38 कुल 75 लीटर अवैध शराब बरामद कर शराब की भट्ठियों को समाप्त किया।शराब बना रहे दोनों आरोपियों को शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम को उपनिरीक्षक शिवकुमार को जांच के दौरान ये जानकारी मिली कि परचल रसूलपुर में राम रईस नामक व्यक्ति घर के पीछे दीवार की आड़ करते हुए यूकेलिप्टस पेड़ों की छांव में शराब बना रहा है जिसके बाद छापा मारकर कुल 38 लीटर शराब बरामद करते हुए अवैध शराब के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं दूसरी ओर परचल रसूलपुर में ही उपनिरीक्षक अनिल कुमार पंकज ऩे भट्ठे से सामने जाने वाली सड़क पर किनारे जंगल में गांव निवासी राजू शराब की भट्टी से अवैध शराब बना रहा है वहां भी छापा मारकर 37 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।दोनों आरोपियों को कोतवाली बिलग्राम लाया गया।कोतवाल फूल सिंह ने बताया कि कुल 75लीटर कच्ची शराब के साथ दो क़ो गिरफतार किया गया है।