हरदोई।पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा शहीद उद्यान हरदोई में संचालित योग कक्षा को 15 वर्ष पूर्ण होने पर बार्षिकोत्सव खूब धूम धाम से मनाया गया। सबसे पहले साधकगण को योगाभ्यास कराया गया और योग करने से जिन भाई बहनों को लाभ मिला। उन्होंने सभी को बताया। प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि हमे डायबिटीज थी किन्तु हरिबंश गुरू जी के सानिध्य योग कर पूरा लिया,अब मुझे डायबिटीज की कोई शिकायत नहीं है और महीने चेक करवा लेती है और गुरू जी के साथ नियमित योग करती हूॅ और कक्षा के संचालन में बराबर सहयोग करती हूॅ। शशी मौर्या ने कहा कि मैं अपना इलाज मेडिकल कॉलेज, और पी जी आई लखनऊ मे बहुत कराया चलना मुश्किल था। खूब गरम गरम मोम घुटनो पर टपकाया जाता था और सांस लेने भी तकलीफ होती थी मुझसे कहा कि अब अपने घुटने बदलाइये और सिलेंडर साथ लेकर चलिए। उसी बीच मेरी हरिबंश गुरू जी भेंट हो गई।उन्होंने हमे योग करने के लिए प्रेरित किया और उनके सानिध्य में योग करने लगी। आज मेरा 25 कलो बजन कम हुआ और 6 किलो मीटर पैदल बगैर तकलीफ के चल लेती हूॅ। इसी तरह रत्ना मिश्रा, प्रभा सिंह ,रिन्की गुप्ता, शशिकला सिंह , शिमला सिंह, सीमा मिश्रा, नीता श्रीवास्तव, पूनम खन्रा, रजनी सिंह, महा सिंह, रामनरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, तोताराम गुप्त,रामकिशोर पाल,रामशरण पाल,सूर्यपाल सिंह, ललित कुमार गुप्त ने अपने लाभ बताते हुए विचार रखे। और फिर यज्ञ कर ईश्वर से सभी के स्वस्थ और निरोग होकर पुरूषार्थ के साथ समृद्धशाली होने कामना की गई। उक्त अवसर पर पतंजलि योग समिति की जिला महिला प्रभारी विनीता पाण्डेय जी ने कहा कि गुरू जी के योग सीखकर स्वयं लाभ लिया और आज उन्ही के आशीर्वाद से पूरे जनपद में योग की विधा फैलाने लगी हुई हूॅ। युबा भारत के जिला प्रभारी सोनू गुप्ता ने भी गुरू जी योग सीखकर कार्य मे लगा हूॅ। जिससे आज पूरा जनपद योगमय हो रहा है तथा जिला कार्यालय प्रभारी राजेश कुमार सिंह, अनूप तिवारी,उमाकांत मिश्रा,सतेन्द्र सिंह, मिथलेश दुवेदी, सन्जू श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी पाण्डेय, अनीता मिश्रा,वीना त्रिपाठी, कविता वर्मा,ईश्वर चन्द्र मिश्रा,ज्योति मिश्रा, रेखा सिंह आदि मौजूद रहे।















