स्त्री क्लिनिक का हुआ उद्घाटन
परिवार नियोजन की निःशुल्क सेवाओं के लिए स्त्री क्लिनिक में करें संपर्क
हरदोई।हौसला साझेदारी के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में परिवार सेवा संस्थान के सहयोग से लखनऊ चुंगी के निकट स्त्री क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार ने किया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी ने कहा कि स्त्री क्लिनिक पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी, माला-एन, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया,आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली और कोंडोम और स्थायी साधन पुरुष और महिला नसबंदी की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही यहाँ पर सुरक्षित गर्भपात की भी सुविधा है।असुरक्षित गर्भपात के कारण अनेक महिलाओं की जान खतरे में पड़ जाती है।नोडल अधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने व सुरक्षित गर्भपात की सुविधा देने के साथ ही इससे संबंधी काउंसलिंग भी निशुल्क की जाएगी और उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा।मेरी सभी से अपील है कि स्त्री क्लिनिक पर अधिक से अधिक लोग आयें और इसका लाभ उठायें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार ने हौसला साझेदारी के तहत परिवार कल्याण कार्यक्रम से निजी संस्थाओं और निजी सेवा प्रदाताओं को जोड़ रखा है जहां पर निःशुल्क सेवाएं दी जा रही है।
इस अवसर पर 16 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा अपनाई हौसला साझेदारी के तहत महिला नसबंदी कराने पर महिला को 1600 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 500 रुपये की धनराशि दी जाती है।इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई(यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, एफपीएलएमआईएस किंदरलाल और परिवार सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।