सभासद पर आवास दिलाने के नाम धन वसूली का लगाया आरोप,

गंदगी और समस्याओं से लोग चिंतित, जिम्मेदार लापरवाह बने हैं,
तौफीक खान
संडीला,हरदोई।नगर पालिका परिषद के वार्ड 5 मोहल्ला अशराफ टोला बारा खम्भा के निवासियों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सभासद पर धन वसूली का आरोप लगाया है।जबकि दो वर्ष से अभी तक आवास नहीं मिल पाया है। जिसके लिए  सभासद के घर के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। जानकारी करने पर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है।  मोहल्ले की महिला सूफिया पत्नी स्वर्गीय चांद बाबू ने बताया कि जब उनके पति जीवित थे तो सभासद के पुत्र सोनू ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए 2हजार 500 सौ रुपये लिए थे। दो वर्ष बीतने के बाद भी आवास नहीं मिल पाया है। घर में तिरपाल तन कर छोटे-छोटे बच्चों के साथ गुजारा कर रहे हैं। अकील, शौकत, जाबिर, शफीक, रफीक ने भी सभासद पर आवास योजना के तहत पैसा लेने का आरोप लगाया है। इसके अतिरिक्त वार्ड में गंदगी व पानी जमा होने से नालियां चोक हो जाती हैं। खाली प्लाटों में भी कचरे का अंबार लगा है।गली की नालियां और इंटरलॉकिंग सड़कें जर्जर हैं।इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है।अभी तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहींहो पायी है।  जिससे वार्ड वासियों को राहत मिल सके।  मोहल्ले के अंसार ने कहा कि वार्ड में गंदगी व जलभराव के कारण रहना संभव नहीं है। खाली प्लाटों में गंदगी और कूड़ा करकट पड़ा हुआ है।सफाई कर्मचारी खाली प्लाटों में कूड़ा डाल देते हैं।जिससे बदबू के साथ मच्छरों की भरमार है।आशीष कुमार गौर ने बताया कि गलियों में बिजली के तार रस्सियों के सहारे नीचे लटक रहे हैं।जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।बृज किशोर ने कहा कि रामप्यारी स्कूल के पास कचरे का ढेर लगा हुआ है, सफाई कर्मियों की उदासीनता से स्थानीय लोग परेशान हैं।मोहम्मद यूनुस ने कहा कि पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है, जिससे घर के नल में कपड़ा बांधना पड़ रहा है।उसके बाद भी गंदा पानी आता है।कहीं-कहीं सड़क ऊंची कर दी गई है, जिससे घर लगभग 5 फीट नीचे हो गये है।  बारिश में घरों में पानी भर जाता है, जिसे निकालना पड़ता है।वार्ड की आबादी करीब 13 हजार है।  जिसमें करीब तीन हजार मतदाता हैं।वार्ड में कई समस्याएं हैं।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पांच साल में विकास कार्य होना चाहिए था।उनमें से कुछ ही किए गए हैं।नगर पालिका प्रशासन बड़े-बड़े दावे किये है कि घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा। लेकिन इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है।  सफाई कर्मी कूड़ा साफ करने के बजाय खाली प्लाटों में फेंक देते हैं, जिससे दुर्गंध के कारण बीमारियां व मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।सभासद के पुत्र सोनू से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वार्ड वासियों से धन वसूली के संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि विरोधी चुनाव खराब करने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं किसी से पैसा नहीं लिया है। ये आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *