अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पाली नगर में सियासी हलचल से
इस बार पाली नगर की जनता किसकी करेगी ताजपोशी कौन बनाएगा नगर की सरकार यह सब आने वाला समय ही बताएगा
आरक्षण की स्थिति साफ होते ही संभावित दावेदारों द्वारा जनता को रिझाने की कवायद शुरू
पाली,हरदोई।पिछले चुनाव में पाली नगर पंचायत की जनता ने प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के समर्थित प्रत्याशियों को नकारते हुए निर्दलीय महिला उम्मीदवार को मौका दिया था ।इस बार यहां की आवाम किस की ताजपोशी करती है। यह आने वाला समय ही बताएगा।फ़िलहाल अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे लोगों द्वारा बैनर पोस्टर होल्डिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को रिझाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई।आपको बता दें कि 2017 में संपन्न हुए निकाय चुनाव में पाली नगर पंचायत की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अलका बाजपेई को अपना प्रत्याशी बनाया था वहीं पूर्व चेयरमैन रिजवान खान की पत्नी साफिया बेगम ने साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ा था कुल मिलाकर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी किस्मत आजमाई थी जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेई की पुत्री दीपा अवस्थी ने बाजी मारते हुए विजय पताका फहराए थी लेकिन इस बार सीमा विस्तार हो जाने के बाद चुनावी समीकरण बदल सकते हैं अपनी बेदाग छवि और विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी से टिकट चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है जिसमें से प्रमुख कुलदीप मिश्रा मूलचंद बाजपेई प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ दीपू भैया श्याम मोहन मिश्र अमरपाल कश्यप के नाम सामने आ रहे हैं। सपा से रिजवान खान चुनावी मैदान में उतरते हैं। इस बार के चुनाव में बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा जनता किस पर अपना विश्वास जताती है। कौन नगर की सरकार बनाने में कामयाब रहेगा यह आने वाला समय ही बताएगा।