3 दिन के अंदर किसान नेताओं की मांग पूरी के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ खत्म

जिला अधिकारी से संबोधित ज्ञापन किसान नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा
हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र के पलिया गांव में मंगलवार को दर्जनों किसानों के साथ भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बारह सूत्री मांगों को लेकर किसान पंचायत व धरना प्रदर्शन किया किया गया है। वही दूसरे दिन बुधवार को तहसीलदार ने पहुंचकर जिला अधिकारी के संबोधित ज्ञापन को किसान नेताओं ने सौंपा है।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि बुधवार को सवायजपुर की तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव हरपालपुर की खंड विकास अधिकारी शैलवाला ने पहुंचकर किसानों की समस्या का 3 दिन के अंदर समाधान कराने के आश्वासन के साथ 12 सूत्रीय ज्ञापन को किसान नेता प्रमोद सिंह ने सौपा है। मंगलवार की सुबह से चल रहा है किसान नेताओं की महापंचायत एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को समस्याओं का समाधान का आश्वासन मिलने के बाद खत्म हो गया है। बेहथर गांव में मुख्य मार्ग से मान सिंह के मकान तक नाली खड़ंजा का निर्माण कराया जाए। प्राइमरी विद्यालय से नदी तक चकरोड पर अवैध कब्जा को खाली कराया जाए। कुंडपुरा गांव में हरी बाबू के खेत पर दबंगों ने लेखपाल से मिलकर कब्जा कर लिया  है। उसे खाली कराया जाए। ग्राम पंचायत खददीपुर चैन सिंह में चक मार्ग संख्या 898 व 891 पर अवैध कब्जा खाली कराया जाए। सवायजपुर तहसील क्षेत्र में आवारा गौवंशो को पकड़कर अस्थाई गौशाला में पहुंचाया जाए। ग्राम पंचायत पलिया पश्चिम सिसाला में गाटा संख्या 820 के सामने दबंग ग्रामीणों ने अवैध रूप से कचरा डालकर कब्जा किया हुआ है। खाली कराका साफ सफाई कराई जाए। टिकार में नरेंद्र सिंह के मकान के पास से चुन्नीलाल के मकान तक नाली खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जाए। कई मांगों को लेकर ज्ञापन तैयार कराया गया है।किसान नेता का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन चालू रहेगा  इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लल्लन कुशवाहा पिंटू सिंह रमेश मुराद खा  समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *