कारागार की व्यवस्थाओं का अपर जिला जज ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हरदोई।अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 09/12/ 2022 को जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई । अपर जिला जज द्वारा पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई का जायजा लिया तत्पश्चात बन्दियों से उनके  निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में भी जानकारी ली।किशोर बैरक में किशोर बन्दियों से उनकी पढ़ाई व कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण के बारे में भी पूछताछ की और उनको आपस मे भाई-चारे का व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया।अपर जिला जज द्वारा कारागार के चिकित्सालय में रोगियों से उनके उपचार के विषय मे कारागार के चिकित्सक से जानकारी ली गई तथा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि किसी भी बंदी के बीमार होने पर तुरंत उपचार की व्यवस्था की जाए था जिन बंदियों के पास उनके अधिवक्ता नही है उनको निःशुल्क अधिवक्ता दिलाने हेतु प्रार्थना-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करें। इस अवसर  पर जेलर संजय कुमार सिंह,डिप्टी जेलर विजय लक्ष्मी, उमाशंकर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी ,जिला कारागार के पराविधिक स्वयं सेवकआदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *