नवजात की मदद को आगे आए नौशाद नदवी
हरदोई।चौकी क्षेत्र गोपामऊ नगर के मोहल्ला बंजारा में बजरिया वाली चक्की खंडहर के पास कूड़े में एक नवजात बच्ची खून में लथपथ पड़ी मिली जिसको किसी अज्ञात द्वारा फेंक दिया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मोहल्ला बंजारा निवासी जहीर खां कंडक्टर का पुत्र सुबह बकरी लेकर उधर आया तो उसने कूड़े में एक नवजात को पड़ा देखा तो तुरंत घर वालों को इसकी सूचना दी।सूचना पाते ही जहीर की पत्नी रोशन जहां ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को उठाकर साफ सफाई की तथा नवजात की स्वयं लालन पालन करने का जिम्मा लिया है। चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात वायक्ति का अपराधिक कृत है इस अवस्था में मासूम को फेंकना मानवता को शर्मसार करता है।बच्ची के पालन पोषण हेतु रोशन जहां के सुपुर्दगी में दे दिया गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने बच्ची को कपड़े और अन्य आवश्यक सामान दिया। सी एच सी अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन ने कहा है नवजात को किसी प्रकार की समस्या होती है,तो स्वास्थ केंद्र में इलाज किया जाएगा सभी टीके समयानुसार लगाए जायेंगे। इस मौके पर कांस्टेबल हरवेंद्र गिरी, सभासद शमसुल खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।