हरदोई। स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तैयारी की समीक्षा करते हुए आयुक्त लखनऊ मण्डल रंजन कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार से कहा कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों सहित मतदान कर्मिकों की सूची तैयार करा लें और जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी पहले से तय कर दें।समीक्षा में आयुक्त ने जिलाधिकारी से कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का चिन्हांकन उप जिलाधिकारियों के माध्यम से करायें तथा बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था पहले से करा दी जायें और वाहन तथा मत पेटियों की उपलब्धता बनाये रखें और कार्मिकों एवं मत पेटियों की कमी होने पर आयोग को सूचित करें। निर्वाचन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आयुक्त ने अपर पुलिस अधीक्षक कपिल कुमार को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के आसामाजिक एवं अपराधिक तत्वों का चिन्हिांकन कराते हुुए उन्हें पाबंद कराना सुनिश्चित करें।उन्होेने कहा कि पंचायत सामान्य निर्वाचन की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन की समस्त तैयारियां की जायें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मण्डलायुक्त को आश्वासन दिया कि पंचायत सामान्य निर्वाचन की समस्त तैयारियों आयोग के दिशा निर्देशानुसार समयबद्व रूप से की जा रही है और आप द्वारा दिये गये निर्देशो का शतिप्रतिशत पालन कराया जायेगा। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रही।
Check Also
चित्रकार निपुण को मुम्बई में मिला राजा रवि वर्मा सम्मान 2023″
जनपद हरदोई के बावन चुंगी निवासी शाहाबाद ब्लॉक के संविलियन विद्यालय असलापुर के शिक्षक निपुण …