गुजरात कारपोरेशन के चुनाव से सिद्ध हुआ भाजपा अजेय- सौरभ मिश्राहरदोई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित बैठक का आयोजन जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल मौजूद रहे।बैठक में नवनियुक्त जिला पंचायत वार्ड प्रभारी शामिल हुए।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने की।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने बताया, मार्च 2020 से पार्टी ने पंचायत चुनाव की गतिविधियों के अंतर्गत सभी जिला पंचायत वार्ड संयोजक तथा ग्राम संयोजक नियुक्त किए थे अब पार्टी ने तय किया है कि सभी वार्डों में प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे इसी क्रम में आप सभी जिला पंचायत वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आगे की सभी चुनावी गतिविधियों में आप की सक्रिय भूमिका रहेगी।26 27 28 फरवरी में सभी वार्डों की बैठक संपन्न होंगी इन बैठकों को कराने का दायित्व वार्ड प्रभारियों पर है।वार्ड की प्रथम चरण की बैठकों के उपरांत दो चरणों में बैठक संपन्न होंगी जो 5 से 10 मार्च के मध्य होंगी।दूसरे चरण में ग्रामसभा स्तर पर बैठकें होंगी।उक्त बैठकों के उपरांत 10 से 18 मार्च के मध्य ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाएगा इन चौपालों का मुख्य उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तु स्थिति को धरातल पर स्थिति का आकलन करना है।किस योजना के कितने लाभार्थी हैं किन के लोगों को लाभ मिला और कितने पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलना आवश्यक है उन्हें सूचीबद्ध करना मुख्य बिंदु रहेंगे।अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने कहा, आप सब कार्यकर्ताओं ने देखा किस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। गुजरात में पार्टी ने 85% से अधिक सीटों पर विजय हासिल की, यही हाल पूरे विपक्ष का पूरे देश में है अतः यह विपक्षी दल कभी सी ए ए आंदोलन कभी किसान आंदोलन की आड़ में भाजपा से लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीधी लड़ाई यह लड़ ही नहीं सकते। इसलिए हताश है अतः अभी वे किसानों के कंधे पर बंदूक दाग रहे हैं अंततः सभी को निराशा ही हाथ लगेगी।भारतीय जनता पार्टी को चुनावी विजय से कोई ताकत रोक नहीं सकती यह स्पष्ट है।बैठक का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पंचायत चुनाव जिला प्रभारी राम बहादुर सिंह ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, कर्मवीर सिंह, संदीप सिंह,यस पी मौर्या, प्रीतेश दीक्षित, विनोद राठौर, श्रवण कनौजिया, संजय सिंह गुड्डू, जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन, अनुराग मिश्रा ,इंजीनियर ओम वर्मा, सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अविनाश पांडे, बागीश सिंह, मीना वर्मा ,अजय शुक्ला, मंगतराम, जय देवी राजपूत, नीतू चंद्रा ,कोषाध्यक्ष डॉ अनुज गुप्ता, मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, राजा बक्श सिंह आदि मौजूद रहे।
Check Also
चित्रकार निपुण को मुम्बई में मिला राजा रवि वर्मा सम्मान 2023″
जनपद हरदोई के बावन चुंगी निवासी शाहाबाद ब्लॉक के संविलियन विद्यालय असलापुर के शिक्षक निपुण …