खेतो में खड़ी फसलों को नीलाम करने के दिये गए निर्देश
सवायजपुर,हरदोई।शनिवार को सवायजपुर की तहसीलदार अरुणिमा श्री वास्तव ने अरवल थाना क्षेत्र के कटरी छोंछपुर में सरकारी जमीन पर वर्षो से कब्जेदारी कर फसल करने के आरोपी काश्तकारों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जुर्माना किया तथ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के राजस्व व पुलिस टीम को निर्देश दिये।
शनिवार को अरवल थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर पहुंची सवायजपुर की तहसीलदार अरुणिमा श्री वास्तव ने दो पक्षो में भूमि सम्बन्धी शिकायत पर गौर करते हुए पाया कि कटरी छोंछपुर की सरकारी जमीन पर ब्रजनंदन,अखिलेश ,रामपाल व एक अन्य सहित चार काश्तकार लगभग 50 वर्षो से कब्जेदारी कर उस पर पसलो का उत्पादन करते चले आ रहे है।जबकि यह सरकारी जमीन श्रेणी तीन की होने की बजह से सभी कब्जाधारकों के पट्टे निरस्त करते हुए सरकारी जमीन खाली कराने के निर्देश दिए जा चुके थे।तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि बाबजूद इसके कुछ काश्तकार इस सरकारी जमीन को बटाई देकर खेती करा रहे है।जिससे दो पक्षो में हमेशा विवाद की स्थिति बनी हुई है।उन्होंने सरकारी जमीन पर 50 वर्षो से काबिज ब्रजनंदन,अखिलेश, रामपाल व एक अन्य सहित चार काश्तकारों पर अलग अलग दो लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना करते हुए पुलिस व राजस्व टीम को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए।तहसीलदार ने बताया कि सरकारी जमीन पर खड़ी फसलों को नीलामी कराने के भी निर्देश दिए गए है जिसकी बिधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।