खाद के लिए दरबदर भटक रहे किसान दुकानों से खरीदने पर दिखाई दे रहा है मजबूर
हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर किसानों की खाद बीते 4 दिनों से खाद नहीं मिला पा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों को मोटी रकम देकर दुकानों से खाद खरीदने पर मजबूर दिखाई दे रहे हैं ।वही साधन सहकारी समितियों पर ऊंट के मुंह में जीरा की तरह जिला मुख्यालय से खाद भेजी जा रही है।
कटियारी क्षेत्र पलिया हरपालपुर ककरा सहकारी समितियों पर खाद ना होने के चलते किसानों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे 4 दिन बीत जाने के बाद भी समितियों पर जिला मुख्यालय से साधना पहुंचने के चलते तालाबंदी दिखाई दे रही है किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं आलू मूंगफली सरसों में यूरिया खाद डालने का समय हो चुका है लेकिन सहकारी समितियों पर खाद ना होने के चलते किसान अपने खेतों में खाद डालने के लिए देरी हो रही है। इसके ठीक विपरीत है। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को खाद विक्रय केंद्रों पर लगे मेले का दृश्य शायद दिखाई नहीं पड़ रहा है। खसौरा गांव निवासी गुड्डू दीक्षित ने बताया है कि लगातार चार दिनों से हरपालपुर सहकारी सीमित पर खाद लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं साधना होने के चलते उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। धनिया मऊ गांव निवासी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि गेहूं की फसल खेत में यूरिया खाद का इंतजार कर रही है लेकिन सीमित पर खाद ना होने के चलते फसल का नुकसान हो रहा है सीमित के इंचार्ज प्रभात कटियार ने बताया है जिला मुख्यालय पर खाद की मांग की गई है। जल्दी काल सीमित पर उपलब्ध हो जाएगी।