माधौगंज,हरदोई।मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर परिवार के सदस्यों व मित्रो ने खुशी व्यक्त की।नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला आजादनगर निवासी शांति मोहन दीक्षित पुत्र राजेश्वर दीक्षित के उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने पर परिवार के लोगो सहित इष्ट मित्रो ने बधाई दी। शांति मोहन दीक्षित ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा पीबीआर इंटर कॉलेज गौसगंज में हुई तथा स्नातक आरएमपी डिग्री सीतापुर कॉलेज से किया लखनऊ में रह करके वह तैयारी कर रहे थे। पहले प्रयास में उन्हें मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ। चयन होने पर पत्नी अंशू व पिता ने मिठाई खिलाई।पिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। चयन पर चंद्रकांत दीक्षित, विमल पाठक,लालू शुक्ला,चन्द्रशेखर मिश्रा, राकेश तिवारी,नीतिन तिवारी, बंटी शुक्ला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …