निर्माण कार्यो को गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

गृहकर व जलकर वसूली शतप्रतिशत न होने पर ईओ पर कार्यवाही की जायेगी-अविनाश कुमारहरदोई।स्थानीय निकाय की मासिक बैठक विगत 23 फरवरी को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में उपस्थित समस्त नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगरीय निकायों में स्वकर निर्धारण कार्य में तेजी लाते हुए एमआरएफ सेण्टर, अमृत योजना के तहत पेयजल, पार्को का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण आदि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त ईओ प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशिष्ट कूड़ा-कचरा प्रबन्ध में लिये चिन्हित स्थान पर निर्माण करायें और नगर निकायों का कूड़ा-कचरा वही डालवाने के साथ नगरीय निकायों की अतिक्रमित तथा अनाधिकृत कब्जे की भूमि को तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त करायें तथा कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। नगरीय निकायों में गृहकर एवं जलकर की खराब वसूली पर नाराजगी व्यक्त की तथा नगर पालिका परिषद हरदोई के 15 संग्रहकर्ताओं की गृहकर एवं जलकर वसूली की सबसे खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने सभी 15 संग्रहकर्ताओ का वेतन रोकने के निर्देश दियें एवं हिदायत दी कि गृहकर व जलकर वसूली शतप्रतिशत न होने पर संबंधित नगरीय निकाय के ईओ पर कार्यवाही की जायेगी।बैठक में जिलाधिकारी सभी ईओ को निर्देश दिये कि अविवादित दाखित खारिज के लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण कराने के साथ नॉन वेडिंग जोन में किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें तथा नगर की खराब स्ट्रीट लाइटों को समय पर बदलवायें। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के कान्हा गौशाला एवं अस्थाई गौशालाओं का भी नियमित निरीक्षण करें तथा बेसहारा पशुओं के लिए पर्याप्त हरा चारा एवं भूसे उपलब्धता बनायें रखें और पशुओं स्वास्थ्य परीक्षण भी करायें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे, सण्डीला मनोज श्रीवास्तव, शाहाबाद कपिल देव, अपर जिला सूचना अधिकारी, ईओ हरदोई रविशंकर शुक्ल सहित सभी नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

जन्मभूमि पहुंचते ही समर्थकों ने ब्रजेश पाठक का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

मल्लावां/ हरदोई।कानून मंत्री व लखनऊ कैंट सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश पाठक के कस्बे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *