जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक एवं एल0ई0डी वैन के माध्यम से किया जाये प्रचार प्रसार-जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला संचालन समिति पर कुल 24 प्रकरण प्रदर्शित हो रहे हैं, जिनमें शीघ्र कार्यवाही कर प्रस्ताव जिला संचालन समिति से स्वीकृत कराकर शासन को प्रेषित किये जाने हेतु तथा नोडल चिकित्साधिकारी के स्तर पर लम्बित 195 प्रकरणों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ को फारेंसिक जांच (एफ0एस0एल0) भेजे जाने की तिथि सहित सूची जिला प्रोवेशन अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक एवं एल0ई0डी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु तथा शेष आवंटित धनराशि को कार्ययोजना के अनुसार व्यय किये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने तथा ग्राम प्रधान आगनबाडी कार्यकत्री एवं आशाओं का कमेटी में शामिल करते हुए निगरानी हेतु रखा जाये। आहूत बैठक में मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, संयुक्त निदेशक (अभियोजन) प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नोडल चिकित्सा अधिकारी, प्रतिनिध अग्रणी बैंक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी एवं अविशेक कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।