पाँच साल बाद भी नहीं सुधरे हालात
नागरिक सभासद पर लगा रहे अनदेखी और उपेक्षा करने का आरोप
पाली,हरदोई।पाली नगर के आबिद नगर मोहल्ला निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।टूटी-फूटी सड़कें गंदगी से बजबजाती नालिया बांस बल्लियों के सहारे हवा में झूलते बिजली के तार शहरी स्वच्छता अभियान के साथ विकास की जमीनी हकीकत को बयां कर रहे हैं।पाँच साल बीत जाने के बाद एक बार फिर चुनावी बयार चलने लगी है लेकिन वार्ड नंबर 10 के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।बांस बलियो के सहारे हवा में झूलते बिजली तार जहां हादसे को दावत दे रहे हैं वही जगह-जगह लगे कूड़े करकट के ढेर उबड़ खाबड़ सड़कें पूरी तरह टूट कर जमीदोज हो चुकी नालियां आम रास्ते पर भरे गंदे पानी में पनपते मच्छर मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों को दावत दे रहे हैं यहां की जनता सीधे तौर से इस दुर्दशा के लिए सभासद पर अनदेखी का आरोप लगा रही है। मोहल्ले के मुन्ना का कहना है कि महीने दो महीने के बाद सफाई कर्मी आते हैं गंदगी से भरी नालियां बजबज आ रही हैं हम लोग इसी गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं वही रईसा का कहना है कि बिजली पानी और सड़क जैसी समस्या हम लोग जूझ रहे हैं इसके लिए कई बार सभासद से कहा गया लेकिन वह हर बार की तरह अनसुना कर देते हैं।