सकाहा प्रधान का गजब कारनामा
अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीण डीएम की चौखट पर
हरदोई। योगी सरकार की गौ संरक्षण योजना ग्राम प्रधानों की खाऊ कमाऊ नीति का शिकार होती जा रही है।जिसके चलते गांव के किसानों का जीना मुहाल है।रात रात भर किसान खेतों में जाकर अपने पशुओं की रखवाली करने को मजबूर है। इन सब से आजिज होकर आज एक गांव के किसानों ने जिला अधिकारी के दरवाजे पर दस्तक दी है। और अपना दुखड़ा सुनाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बावन विकासखंड के सकाहा गांव में आवारा गोवंश से परेशान ग्रामीणों ने आज एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए बताया सकाहा में सरकार की तरफ से गौशाला का निर्माण कराया गया और संचालन के लिए सरकार से लगातार धन भी मिल रहा है।लेकिन इन सबके बावजूद गांव के प्रधान गौशाला में आने वाले धन के बंदरबांट में जुटे हैं।और आने वाले धन से अपनी जेब भर रहे हैं। जिसके चलते गोवंश को शाम के समय गौशाला के बाहर निकाल दिया जाता है। जिससे रात में गोवंश खेतों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। और सुबह अपने नौकरों के द्वारा गौवंशों को इकट्ठा कर गौशाला में बंद कर दिया जाता है। जिससे कि कोई अधिकारी जांच करने आए तो प्रधान पाक साफ बने रहें। इस पूरे मामले पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से व्यवस्था ठीक कराने की गुहार लगाई है। साथ ही ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से चेतावनी के लहजे में यह भी कहा है। कि व्यवस्था अगर तत्काल दुरुस्त कराई गई तो आने वाले समय में ग्रामीण आवारा जानवरों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान प्रमुख रुप से श्याम कुमार सिंह गुन्नू सिंह गुड्डू प्रेमचंद्र राजकमल हरिपाल अवनीश करीब 2 दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।