सदरपुर गांव से चोरी हुई थी मधुमक्खी पालन की पेटियां
बिलग्राम हरदोई।क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारकर बड़ी तादाद में मधुमक्खी पालन की पेटियां बरामद करते हुए 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है साथ में पेटियां और लोडर पुलिस ने कब्जे में लिया है ।पुलिस ने जानकारी दी है कि यह पेटियां थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव से चोरी हुई थी।आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है।बिलग्राम पुलिस ने बीती रात सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव गदुआ पुर के निकट छापा मारकर बड़ी संख्या में मधुमक्खी पालन की पेटियां बरामद की जिसकी गिनती कर यह पेटियां पच्चासी जोड़ी गिनी गई हैं । इस क्रम में पुलिस ने बताया कि यह पेटियां बेहदर थाना कासिमपुर निवासी रफी अहमद के मधुमक्खी पालन केंद्र सदरपुर गांव से सोमवार की शाम चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इन मधुमक्खी पालन की पेटियों के साथ दो लोगों को भी पकड़ा गया जिनमें एक संदीप कटिहार निवासी ग्राम लिखवा थाना व जनपद कन्नौज तथा दूसरे का नाम मोहम्मद सोहेल निवासी ग्राम लिखवा थाना व जनपद कन्नौज सामने आया है । पुलिस ने संदीप के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर वह दो जिंदा कारतूस और अशफाक के कब्जे से एक चाकू बरामद किया। इसके अलावा एक छोटा लोडर भी बरामद किया गया। कोतवाल फूल सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।